54 की हुईं मिस हवा हवाई, आज भी बॉलीवुड इनकी खूबसूरती का कायल
बड़े परदे की मिस हवा हवाई कही जाने वाली दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी कल 54 साल की हो जाएंगी। श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु में हुआ था, श्रीदेवी ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत महज चार वर्ष की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। बॉलीवुड में श्रीदेवी की पहचान हिम्मतवाला से बानी। इस फिल्म के बाद श्रीदेवी ने कभी पीछे मुद कर नहीं देखा। आज भी श्रीदेवी लगातार हिट फिल्में दे रहीं हैं।
54 वर्ष की उम्र में भी श्रीदेवी बॉलीवुड की बहुत सी नयी अभिनेत्रियों को भी सुंदरता में पीछे छोड़ सकतीं है