top of page

मेट्रो किराए में बृद्धि के खिलाफ ये बड़ा कदम उठाएंगी केजरीवाल सरकार

आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को कहा कि वह दिल्ली मेट्रो के किराये में बढ़ोतरी के खिलाफ बुधवार से 'मेट्रो सत्याग्रह आंदोलन' शुरू करेगी

दिल्ली सरकार के विरोध के बावजूद बुधवार को किराये में हुई वृद्धि

'आप' के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने कहा कि हमारी कोशिश थी कि बातचीत के माध्यम से किराया को बढ़ने से रोका जाए. इसके लिए कई सारे प्रसाय किए गए. उन्होंने कहा कि केंद्रीय शहरी एवं आवास विकास मंत्री हरदीप पुरी ने जो फैसला किया वह ठीक नहीं है. 8 साल तक मेट्रो का किराया नहीं बढ़ाया गया, तब घाटा नहीं हुआ. मेट्रो के किराये मे वृद्धि होने का असर यात्रियों की संख्या पर पड़ता है, तो नुकसान कैसे वहन होगा. तमाम दबाव के बाद मेट्रो की बोर्ड मीटिंग बुलाई गई. इसमें कहा गया कि फैसले को नहीं बदला जा सकता.

राय ने कहा, 'AAP के स्वयंसेवक शहर के सभी मेट्रो स्टेशनों पर बुधवार शाम 4 बजे विरोध प्रदर्शन शुरू करेंगे।' यह गुरुवार को भी जारी रहेगा और शुक्रवार दोपहर 12 बजे पार्टी कार्यकर्ता निर्माण भवन स्थित केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय का घेराव करेंगे। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को कहा था कि किराया वृद्धि कैब सेवा मुहैया कराने वाली कंपनियों को फायदा पहुंचाने की एक 'साजिश' है। विधानसभा में बुधवार को हुई एक चर्चा में AAP के विधायकों ने भी यही चिंता व्यक्त की


Recent Posts

Stay Up-To-Date with New Posts

Search By Tags

No tags yet.
bottom of page