top of page

फिल्म के लिए श्रद्धा ले रहीं साइना से ट्रेनिंग, वायरल हो रही तस्वीरें

अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अपनी आने वाली फिल्म "साइना" में भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल की भूमिका निभाती नजर आएंगी, इस फिल्म को लेकर श्रद्धा ने खासा तैयारियां भी शुरू कर दी हैं , श्रद्धा इन दिनों बैडमिंटन प्लेयर सायना नेहवाल जैसा बनने की ट्रेनिंग ले रही हैं। जिसकी कुछ तस्वीरें सानिया और श्रद्धा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की

इस फिल्म को भूषण कुमार प्रोड्यूस करने वाले हैं और यह अगले साल रिलीज होगी। निर्देशक अमोल गुप्ते लंबे समय से इस पर काम कर रहे हैं। श्रद्धा कपूर का कहना था 'पूरी जिंदगी में हर लड़की ने बैडमिंटन खेला ही होता है। साइना का रोल करने को मिल रहा है तो मैं खुद को लकी महसूस कर रही हूं।

साइना ने भी कहा था 'श्रद्धा अगर मेरा रोल करती है तो वाकई अच्छी बात है। वो गुणी होने के साथ खूब मेहनती भी हैं।' अब यही मेहनत साइना को देखने को मिल रही है। तस्वीरों में दिख रहा है कि श्रद्धा ने अपने आप को वैसा ही तैयार किया है, जैसे साइना खुद को करती हैं।


Recent Posts

Stay Up-To-Date with New Posts

Search By Tags

No tags yet.
bottom of page