फिर साथ नज़र आएगी आयुष्मान और अनु कपूर की जोड़ी, ट्विटर पर शेयर की तस्वीएरें
आयुष्मान खुराना बॉलीवुड में आज अपनी खासी जगह बना चुके हैं, पर उनके असली करिअर की शुरुआत आज से सात साल पहले साल 2012 में एक बेहद यूनीक मुद्दे पर बनी फिल्म विक्की डोनर से हुई, जिसमे नए कलाकार आयुष्मान खुराना के साथ अनु कपूर की जोड़ी थी. मूवी को काफी पसंद किया गया और बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने अच्छी कमाई की. विक्की अरोड़ा के रोल में आयुष्मान खुराना थे और अनु मालिक ने डॉक्टर बलदेव चढ्ढा का रोल निभाया था. अब फिल्म की रिलीज के सात साल बाद दोनों कलाकारों की जोड़ी "ड्रीम गर्ल" फिल्म के जरिए एक बार फिर से नजर आएगी. आयुष्मान खुराना ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी साझा की है.
आयुष्मान ने ट्विटर पर अनु संग तस्वीरें साझा कर लिखा- ''आज के ही दिन हमने विक्की डोनर की शूटिंग पूरी की थी और सात साल बाद हम ड्रीम गर्ल मूवी की शूटिंग कर रहे हैं. इसमें अनु कपूर सर मेरे पिता का रोल प्ले कर रहे हैं.'' बता दें कि विक्की डोनर का निर्देशन सुजीत सरकार ने किया था. इसकी कहानी स्पर्म डोनेशन और इनफर्टिलिटी से जुड़ी हुई थी. मूवी में आयुष्मान के अपोजिट यामी गौतम नजर आई थीं. मूवी को कई सारे अवॉर्ड भी मिले थे और तेलुगू में इसका रीमेक भी बना था.
30 नवम्बर 2018 को बड़े अनोखे अंदाज़ में पेश किया गया था फिल्म का नाम, नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर आप भी देखें